Michael Vaughan predicts Virat Kohli & Co. will not win IPL 2020 Trophy| Oneindia Sports

2020-11-03 145

Royal Challengers Bangalore qualified for the playoffs despite a six-wicket loss to Delhi Capitals in their last league match in IPL 2020 in Abu Dhabi on Monday. RCB ensured DC took more than 17.3 overs to chase down the 153-target to beat Kolkata Knight Riders on net run rate and ensure qualification.The Virat Kohli-led side will now face either KKR or Sunrisers Hyderabad (depending on the result of the SRH vs MI match on Tuesday) in the eliminator. Former England captain Michael Vaughan however believes RCB don’t have enough firepower to win three matches in a row and lift the IPL trophy.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आरसीबी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है. जो कोई भी कोहली फैन नहीं सुनना चाहेगा. माइकल वॉन ने कह दिया है कि इस बार आरसीबी की टीम खिताब नहीं जीत रही है. किसी भी सूरत में आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली है. इसके पीछे की वजह से भी माइकल वॉन ने बताई है. माइकल वॉन का मानना है कि खिताब जीतने के लिए बैंगलोर को तीन लगातार मुकाबले जीतने होंगे. जो असंभव सा लगता है क्योंकि टीम पहले ही चार मैच हार चुकी है. किसी तरह से गिरते पड़ते ये टीम ने क्वालीफाई की है. शुक्र है कि दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े 17 ओवर के बाद मुकाबला जीता. अगर उससे पहले जीत लेता तो फिर परेशानी आरसीबी के पास आती.
#IPL2020 #MichaelVaughan #ViratKohli